• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi asks all parties to work together on GST
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (09:36 IST)

मोदी का वादा, जीएसटी पर सभी दलों से बात करेगी सरकार

मोदी का वादा, जीएसटी पर सभी दलों से बात करेगी सरकार - PM Modi asks all parties to work together on GST
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी विधेयक को राज्यों के हित में बताते हुए इसकी राह तैयार करने पर सर्वसम्मति के लिए काम करने का वादा किया।
 
राजग घटकों की एक बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार सभी दलों से बात करेगी और इसे पारित कराने के लिए सर्वसम्मति बनाएगी।
 
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मोदी ने राजग नेताओं के समक्ष जीएसटी विधेयक की महत्ता और इसे पारित कराने की जरूरत पर जोर दिया।
 
उन्होंने कहा कि जीएसटी विधेयक पर राजग के सभी दल साथ है। प्रधानमंत्री ने उन सबको इसकी महत्ता और इसे पारित कराने की जरूरत पर बताया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार जीएसटी विधेयक पर सर्वसम्मति बनाने के लिए विपक्षी दलों के साथ और बैठकें करेगी।
 
बैठक के बाद एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारी तरफ से हमने सभी राजनीतिक दलों को साफ कर दिया है कि हम खुले दिल से और चर्चा के लिए तैयार हैं। जीएसटी विधेयक पर सर्वसम्मति बनाने के लिए हम आगे बढ़ने को तैयार हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन को बड़ा झटका, फिलीपींस ने ठुकराया प्रस्ताव