महंगे Petrol से जनता परेशान, इन 10 शहरों में मिल रहा है सबसे महंगा पेट्रोल
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों से आम आदमी परेशान है। महानगरों में सबसे मंहगा पेट्रोल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में है। यहां पेट्रोल के दाम 113 रुपए प्रति लीटर से अधिक है। हालांकि मध्यप्रदेश और राजस्थान के शहरों में लोगों को इसके लिए 117 से 119.66 रुपए प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल 119.66 रुपए प्रति लीटर है। इसके बाद मध्यप्रदेश के 5 शहरों बालाघाट, रीवा, अनूपपुर और शहडोल का नंबर है। इन स्थानों पर पेट्रोल के लिए लोगों को 118.59 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं।
बहरहाल पेट्रोल के मामले में टॉप 10 महंगे शहरों की बात की जाएं तो इनमें 7 मध्यप्रदेश के और 3 राजस्थान के हैं। श्रीगंगानगर के अलावा हनुमागढ़ और बीकानेर में पेट्रोल के दाम 117 रुपए से अधिक है वहीं मध्यप्रदेश के पन्ना, छिंदवाड़ा और उमरिया में भी देश के अन्य शहरों की तुलना में पेट्रोल काफी महंगा है।
जानिए क्या है महानगरों का हाल : दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 107.24 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल की कीमत भी 95.97 प्रति लीटर हो गई। 4 महानगरों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में हैं। यहां इसके दाम 113.12 रुपए प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी में डीजल 104 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 104.22 और 107.78 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 100.25 और 99.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
क्यों महंगा है पेट्रोल-डीजल : पेट्रोल डीजल के दाम में तेजी की सबसे बड़ी वजह राज्य और केंद्र सरकार का टैक्स है। 2014 से अब तक केंद्र सरकार 13 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर 39 फीसदी और डीजल पर 28 फीसदी वैट और टैक्स वसूल रही है। राजस्थान में भी पेट्रोल महंगा होने की वजह वैट ही है।