रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol diesel prices relief from 50 days
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (09:32 IST)

पेट्रोल डीजल के दामों में 50 दिनों से राहत, कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

पेट्रोल डीजल के दामों में 50 दिनों से राहत, कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव - Petrol diesel prices relief from 50 days
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू बाजार में पिछले 50 दिन से राहत है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। आज जारी नए रेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
 
दिवाली के बाद से ही पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस वक्‍त देशभर में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है, जहां पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर है। अगर देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल डीजल सबसे सस्ता है।
 
देश के 4 महानगरों में दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा। पेट्रोल डीजल के हर सुबह 6 बजे बदलती है और सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन एजुकेशन पर शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया परामर्श, कहा-भुगतान करते समय भी रहे सावधान