शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. education ministry advisory on online education
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (11:07 IST)

ऑनलाइन एजुकेशन पर शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया परामर्श, कहा-भुगतान करते समय भी रहे सावधान

ऑनलाइन एजुकेशन पर शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया परामर्श, कहा-भुगतान करते समय भी रहे सावधान - education ministry advisory on online education
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन शिक्षा विकल्प उपलब्ध कराने संबंधी कंपनियों से जुड़े अभिभावकों और छात्रों को एक विस्तृत परामर्श जारी किया। मंत्रालय ने अन्य बातों के अलावा भुगतान करते समय सावधानी बरतने के लिए कहा है।
 
मंत्रालय परामर्श में उन्हें सदस्यता शुल्क के भुगतान के लिए 'ऑटो डेबिट' विकल्प का उपयोग करने से बचने के लिए कहा गया है।
 
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ 'एड-टेक कंपनियां' अभिभावकों को मुफ्त सेवाएं देने की आड़ में लुभा रही हैं और इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर दस्तावेज पर हस्ताक्षर करा रही हैं या ऑटो-डेबिट सुविधा को सक्रिय करवा रही हैं।
 
मंत्रालय ने कहा कि शिक्षा में प्रौद्योगिकी के व्यापक प्रभाव को देखते हुए कई 'एड-टेक कंपनियां' ऑनलाइन तरीके से पाठ्यक्रम, शिक्षा संबंधी सामग्री, प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं के लिए कोचिंग की पेशकश शुरू की है।
 
मंत्रालय ने कहा कि अभिभावकों, छात्रों और स्कूली शिक्षा के सभी हितधारकों को ऐसी कंपनियों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सामग्री और कोचिंग का चयन करते समय सावधान रहना होगा।