शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 33वें दिन भी स्थिर, 4 महानगरों में ये रहे भाव...
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 नवंबर 2020 (08:44 IST)

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 33वें दिन भी स्थिर, 4 महानगरों में ये रहे भाव...

Petrol and diesel prices | पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 33वें दिन भी स्थिर, 4 महानगरों में ये रहे भाव...
नई दिल्ली। फ्रांस और ब्रिटेन समेत कुछ और यूरोपीय देशों में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर के जोर पकड़ने से तेल की मांग कमजोर पड़ने की आशंका के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को लगातार 33वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई।

घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी, जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 43 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को सात से आठ पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बहुत उठापटक देखने को नहीं मिल रही है। अमेरिका में तेल भंडारण बढ़ने और मांग को लेकर चिंता से कच्चे तेल में कमजोरी बनी हुई है। वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से मांग को लेकर भी चिंता सता रही है। अमेरिका और यूरोप में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए, जबकि डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Live Updates : इलेक्टोरल वोट में जो बिडेन आगे, स्विंग्स स्टेट्स ने जगाई डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदें