संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, कृषि कानून पर हंगामे के आसार
नई दिल्ली। संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी। केंद्र द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में विपक्ष के चर्चा के नोटिस के बाद आज संसद के दोनों सदनों में भी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेताओं ने सोमवार को बजट के दौरान भी कृषि कानूनों का विरोध किया था। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने किसान कानूनों को लेकर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस जारी किया है।
आजाद के अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा, विपक्ष के उप नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी किसान कानूनों पर चर्चा के लिए नोटिस जारी किया है।
सीपीआई के सांसद बिनॉय विस्वम और आरजेडी के सासंद मनोज झा ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के लिए 2 जनवरी को राज्यों की परिषद में नियम और प्रक्रिया और व्यवसाय के संचालन के नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।
उल्लेखनीय है कि कृषि कानून के विरोध में पिछले 2 माह से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भी 6 फरवरी से अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है। इस दिन किसान 3 घंटे तक राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।