गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. How safe is your deposit if the bank is in trouble?
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (00:42 IST)

Budget 2021 : बैंक संकट में फंसा तो कितनी सुरक्षित है आपकी जमा पूंजी?

Budget 2021 : बैंक संकट में फंसा तो कितनी सुरक्षित है आपकी जमा पूंजी? - How safe is your deposit if the bank is in trouble?
नई दिल्ली। सरकार ने डीआईसीजीसी कानून में संशोधन का प्रस्ताव किया है। इससे संकट में बैंकों के जमाकर्ताओं की 5 लाख रुपए तक की पूंजी पर बीमा का संरक्षण होगा। सरकार ने जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कानून में संशोधन का प्रस्ताव करते हुए जमा राशियों पर बीमा संरक्षण को पांच गुना कर पांच लाख रुपए करने की घोषणा की है।

वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, मैं डीआईसीजीसी कानून-1961 में संशोधन इसी सत्र में पेश करूंगी। इससे इन प्रावधानों को तर्कसंगत किया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि इस कदम से उन बैंकों के जमाकर्माओं को राहत मिलेगी, जो हाल के समय में संकट में है।

डीआईसीजीसी भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। यह बैंक जमा पर बीमा कवर उपलब्ध कराती है। हाल के समय में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक, यस बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक संकट में फंसे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली हिंसा : CISF जवान पर तलवार से किया था हमला, आरोपी गिरफ्तार