शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Union Budget 2021-22
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (17:28 IST)

Union Budget 2021-22 : रक्षा क्षेत्र के लिए 4.78 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान

Union Budget 2021-22 : रक्षा क्षेत्र के लिए 4.78 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान - Union Budget 2021-22
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश किए गए आम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 4.78 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें पेंशन के भुगतान का परिव्यय भी शामिल है। पिछले साल यह राशि 4.71 लाख करोड़ रुपए थी।

इसमें से पेंशन के भुगतान का परिव्यय यदि हटा लिया जाए तो रक्षा क्षेत्र का बजट 3.62 लाख करोड़ रुपए बचता है। बजट आंकड़ों के अनुसार, रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित पूरी राशि में 1.35 लाख करोड़ रुपए पूंजी परिव्यय के रूप में नए हथियारों, विमानों, युद्धपोतों और अन्य सैन्य साजो-सामान खरीदने के लिए अलग से रखे गए हैं।

पिछले साल के बजट में पूंजी परिव्यय 1.13 लाख करोड़ रुपए था। कुल राजस्व व्यय में 3.37 लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इसमें वेतन का भुगतान और प्रतिष्ठानों का रखरखाव भी शामिल है। पेंशन के भुगतान के लिए राजस्व व्यय में 1.15 लाख करोड़ रुपए शामिल हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
250 ट्विटर अकाउंट पर रोक, किसान आंदोलन के दिन चलाए थे आपत्तिजनक हैशटैग