शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak firing in Indian territory, again ceasefire broken
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (18:35 IST)

भारतीय ठिकानों पर पाक सेना की जबर्दस्त गोलीबारी, फिर तोड़ा सीजफायर

भारतीय ठिकानों पर पाक सेना की जबर्दस्त गोलीबारी, फिर तोड़ा सीजफायर - Pak firing in Indian territory, again ceasefire broken
जम्मू। एक बार फिर पाकिस्तान ने समझौते को तोड़ डाला है। इस पर कोई हैरानगी भी प्रकट नहीं की जा रही है क्योंकि प्रतिक्रिया यह है कि जब पाकिस्तान लिखित समझौतों की लाज ही नहीं रखता जबकि उसके लिए मौखिक समझौते कोई अहमियत ही नहीं रखते हैं।

इस साल फरवरी महीने में फिर से सीजफायर का समझौता करने के बावजूद पाक सेना ने रविवार को कुपवाड़ा के टंगधार के टीथवाल में भारतीय ठिकानों पर जबरदस्त गोलाबारी कर समझौते को तोड़ डाला। दो दिन पहले ही सेना के कमांडरों ने इस सीजफायर के जारी रहने पर खुशी का इजहार किया था।

पाकिस्तान द्वारा कुछ ही महीनों के भीतर अपने ही समझौते को तोड़ दिए जाने पर कोई हैरानगी भी नहीं जताई जा रही क्योंकि यह कड़वी सच्चाई है कि पाकिस्तान ने हमेशा ही लिखित समझौतों का उल्लंघन किया है।

ताशकंद से लेकर शिमला समझौतों की तो बात ही छोड़ दीजिए, सीमा पर किसानों पर गोलाबारी न करने के उन समझौतों की लाज भी उसने कभी नहीं रखी जिनके दस्तावेजों पर उसके सैनिक अधिकारी हस्ताक्षर करते रहे हैं।
 
सीमा पर खेतीबाड़ी करने वाले किसानों पर गोलियां न दागने के लिखित समझौतों की बदकिस्मती यह रही है कि इनकी उम्र तीन घंटों से लेकर तीन दिन तक ही रही है। 
 
अब जबकि सीमा पर अघोषित युद्ध हो रहा है, ऐसे में लिखित समझौतों के बीच मौखिक समझौते भी होते हैं। जो दोनों देशों के बीच मौखिक इसलिए होते हैं क्योंकि सेक्टर कमांडर आपस में मिलकर इनके प्रति सहमति जताते हैं। कुछ माह पहले ऐसा ही एक अहम समझौता पाक सेना ने तोड़ डाला था। यह समझौता था उन सीमावर्ती कस्बों पर बिना युद्ध की घोषणा के तोपखानों से गोलाबारी नहीं करने का, जो उनकी तोपों की रेंज में होते हैं।
 
ठीक इसी प्रकार का आश्वासन इस ओर से भी मिला हुआ था कि भारतीय सेना अपने तोपखाने के निशाने पर आने वाले पाकिस्तान तथा पाक कब्जे वाले कश्मीर के कस्बों तथा शहरों पर युद्ध की स्थिति के अतिरिक्त तोप के गोलों से नहीं पाटेंगे।  ऐसा भी नहीं है कि पाक सेना ने लिखित या मौखिक समझौतों को पहली बार तोड़ा हो। कुछ साल पहले हुआ करगिल युद्ध इन्हीं मौखिक समझौतों को तोड़ने का परिणाम था।
 
असल में दोनों सेनाओं के बीच करगिल सहित कश्मीर के उन सेक्टरों में, जहां भारी बर्फबारी होती है, यह मौखिक समझौते थे कि सर्दियों में दोनों पक्ष खाली की गई सीमा चौकियों पर कब्जा नहीं करेंगे। लेकिन, पाक सेना ने 1998 की सर्दियों में यह समझौता तोड़ा तो करगिल युद्ध सामने आया। हालांकि कश्मीर सीमा के उड़ी सेक्टर तथा पुंछ के केरनी सेक्टर में उससे पहले दो बार सीमा चौकियों को खाली करवाने की भयानक जंग दोनों पक्षों में हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा, इंटरनेट बंद करने से भी REET एक्जाम में नहीं रुकी नकल, सैने‍टरी नैपकिन और चप्पल में छिपाई डिवाइस, डेढ़ करोड़ में हुआ सौदा