गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now Priyanka Chaturvedi calls Shirsat a vulgar character
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जुलाई 2023 (11:37 IST)

अब प्रियंका चतुर्वेदी ने शिरसाट को कहा 'वल्गर कैरेक्टर', क्यों मचा महाराष्ट्र राजनीति में बवाल?

priynaka chaturvedi
महाराष्ट्र की राजनीति पहले से ही गर्म है। ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट के बयान के बाद महाराष्ट्र में राजनीति और ज्यादा गर्मा गई है। शिरसाट के बयान के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिरसाट को गद्दार और वल्गर कैरेक्टर बताया है।

बता दें कि प्रियंका 2019 में शिवसेना में शामिल हुई थीं। 2020 से वह राज्यसभा सांसद हैं। सोमवार को संजय शिरसाट ने ठाणे में एक हिंदी भाषी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखी और उन्हें सांसद बना दिया।

उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चुतर्वेदी की खूबसूरती देखी और सांसद बना दिया। अब उनके इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) गुट भड़क गया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने भी संजय शिरसाट को आड़े हाथों लिया और गद्दार एवं वल्गर कैरेक्टर बताते हुए कहा कि उन्हें बताने की जरूरत नहीं है कि वह कैसी दिखती हैं और कैसे सांसद बनीं। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि संजय शिरसाट ने अपने बयानों से अपना चरित्र दिखा दिया और इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है कि वह बीजेपी के साथ हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट कर शिरसाट को जमकर लताड लगाई। उन्होंने कहा कि यह बताने के लिए किसी गद्दार की जरूरत नहीं है कि वह कैसी दिखती हैं और जहां हैं वहां क्यों हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिरसाट ने 50 बक्सों के लिए अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी, वह राजनीति और महिलाओं पर अपने विचारों में व्यापक बीमारी का एक आदर्श उदाहरण हैं और अपनी टिप्पणियों के जरिए वह अपना अश्लील चरित्र दिखाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इसमें भी कोई आश्चर्य नहीं कि बीजेपी ने उन्हें अपने साथ रखा है। बता दें कि बयान पर आदित्य ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये उनकी बीमार मानसिकता है, मुझे समझ में नहीं आता कि ऐसी बीमार मानसिकता वाले लोग राजनीति में कैसे हैं।
Edited by navin rangiyal