मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Notice to EC in Gujarat Rajya Sabha by election case
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जून 2019 (12:01 IST)

गुजरात राज्यसभा उपचुनाव पर चुनाव आयोग को नोटिस, 24 जून तक मांगा जवाब

गुजरात राज्यसभा उपचुनाव पर चुनाव आयोग को नोटिस, 24 जून तक मांगा जवाब - Notice to EC in Gujarat Rajya Sabha by election case
नई दिल्‍ली। उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में राज्यसभा की 2 सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने के खिलाफ दायर याचिका पर चुनाव आयोग को गुरुवार को नोटिस जारी कर 24 जून तक जबाव देने को कहा है।

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने पर गुजरात से रिक्त दो राज्यसभा सीटों पर 5 जुलाई को उपचुनाव होना है।

गुजरात कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए न्यायालय में चुनौती दी है और इन सीटों पर एक साथ चुनाव कराने की मांग की है।

उच्चतम न्यायालय ने गुजरात कांग्रेस नेता पारेशभाई धानानी की तरफ से दायर याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर 24 जून तक जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 25 जून को होगी।
ये भी पढ़ें
बिहार में दिमागी बुखार से 126 से ज्यादा मासूमों की मौत, अस्पताल की बिजली 'गुल', हाथ से पंखा झल रहे मां-बाप...