• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Election Commission has ceased model code of conduct after results of elections
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मई 2019 (21:41 IST)

चुनाव आयोग ने देशभर में लागू आदर्श आचार संहिता हटाई

चुनाव आयोग ने देशभर में लागू आदर्श आचार संहिता हटाई - Election Commission has ceased model code of conduct after results of elections
नई दिल्ली। सत्रहवीं लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के मद्देनजर चुनाव से पहले लागू किए गए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान हटा लिए गए हैं।
 
चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा निर्वाचन अधिकारियों को आज पत्र लिखकर यह जानकारी दी।
 
आयोग ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा और चार राज्यों आंध्रप्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव तथा कुछ उप चुनावों को देखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान लागू किए गए थे।
 
अब लोकसभा के साथ साथ अन्य चुनावों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं इसलिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से हटा लिए गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता 10 मार्च को लागू की गई थी। चुनावों के बाद गत 23 मई को मतगणना पश्चात परिणामों की घोषणा की गई थी।
 
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सत्रहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंप दी थी।