गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (11:21 IST)

सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका पर खुले दिमाग से सोचूंगी : निर्मला

सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका पर खुले दिमाग से सोचूंगी : निर्मला - Nirmala Sitharaman
नई दिल्ली। भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि वे खुले दिमाग से महिलाओं को सेना में लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले में विचार करेंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वे सेना में महिलाओं को लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले पर विचार करेंगी? उन्होंने कहा कि यह निश्चित ही ऐसा मामला है जिसे मैं खुले दिमाग से देखूंगी।
 
सीतारमण ने एक न्‍यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि जेटलीजी ने अपने वृहद कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों पर निर्णय लिए होंगे। मैं सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका से संबंधित फाइल देखना चाहती हूं। जब मैं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य थी, तब ऐसे महिला सशक्तीकरण के मुद्दों पर चर्चा होती थी।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षामंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति मील का पत्थर है? उन्होंने कहा कि हां, जरूर। सीतारमण ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री हमेशा महिलाओं का समर्थन करते हैं, लेकिन आज उन्होंने बहुत बड़ा संदेश दिया है जिसकी सभी भारतीय महिलाएं प्रतीक्षा कर रहीं थीं। अब यह हम पर है कि हम अपना काम करें और खुद को साबित करें। 
 
उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और मुझे इस निर्णय का असर पता है। यह एक बहुत बड़ी भूमिका है। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कैसे प्रधानमंत्रीजी का शुक्रिया अदा करूं। इस निर्णय से विश्व में संदेश जाएगा और जरा सोचिए, सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति में 2 महिलाएं सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर पुरुषों के साथ निर्णय लेंगी। यह उन देशों के लिए संदेश है, जो यह सोचते हैं कि भारत की महिलाओं को क्या हो गया है?
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 2 बार 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 1975 तक तथा 14 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1982 तक रक्षामंत्री का पदभार संभाला था।
 
निर्मला सीतारमण रविवार को देश की पहली महिला पूर्णकालिक रक्षामंत्री बनीं। रक्षामंत्री के तौर पर उनके समक्ष तीनों बलों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया तेज करने की चुनौती है। राज्यसभा सदस्य 58 वर्षीय सीतारमण रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली दूसरी महिला बनीं। 
 
रक्षा विशेषज्ञ महसूस करते हैं कि डोकलाम तनातनी के बाद चीनी सेना की ओर से घुसपैठ आने वाले महीनों और सालों में बढ़ सकती है और सीतारमण इस तरह के जटिल मुद्दों से निपटने में चुनौती का सामना कर सकती हैं। मंत्री बनने से पहले सीतारमण भाजपा की मुख्य प्रवक्ताओं में से एक थीं। 
 
गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के लिए मार्च में रक्षामंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद से वित्तमंत्री अरुण जेटली के पास रक्षा मंत्रालय का भी प्रभार था। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट