शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirbhaya case : Delhi court defers hanging of 4 death row convicts till further order
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मार्च 2020 (19:07 IST)

Nirbhaya case : पवन कुमार की दया याचिका लंबित होने से अगले आदेश तक टल गई 4 दोषियों को फांसी

Nirbhaya case  : पवन कुमार की दया याचिका लंबित होने से अगले आदेश तक टल गई 4 दोषियों को फांसी - Nirbhaya case : Delhi court defers hanging of 4 death row convicts till further order
नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई। निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार दोषियों की फांसी सोमवार को अगले आदेश तक के लिए टाल दी। चारों दोषियों को मंगलवार को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी थी।
 
पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों पवन, अक्षय, विनय और मुकेश का तीसरी बार डेथ वॉरंट जारी किया था। तीसरे डेथ वारंट के मुताबिक 3 मार्च को सुबह 6 बजे इन चारों को फांसी होनी थी, लेकिन देर शाम अचानक फैसला आया कि फिलहाल फांसी नहीं दी जाएगी।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने कहा कि ऐसे में जब दोषी पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका लंबित है, फांसी की सजा की तामील नहीं की जा सकती।
 
अदालत ने यह आदेश पवन की उस अर्जी पर दिया जिसमें उसने फांसी पर रोक लगाने का अनुरोध किया था, क्योंकि उसने राष्ट्रपति के समक्ष सोमवार को एक दया याचिका दायर की है।
 
क्या कहा कोर्ट ने : दिल्ली की अदालत ने कहा कि ऐसे में जब पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका लंबित है, फांसी नहीं दी जा सकती। मौत की सजा का सामना कर रहे दोषी को सभी कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने का उचित मौका नहीं मिलने को लेकर अदालतों के खिलाफ शिकायत नहीं करनी चाहिए।