• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Navy, Barack -8 missile, air defense capability
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 30 दिसंबर 2015 (15:46 IST)

नौसेना ने किया बराक-8 मिसाइल का सफल परीक्षण

Navy
मुंबई। अपनी हवाई रक्षा क्षमता में एक बड़ी छलांग लगाते हुए भारतीय नौसेना ने बुधवार को सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइल (एलआर-एसएएम) का आईएनएस कोलकाता से सफल परीक्षण किया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अरब सागर में चल रहे नौसैन्य अभ्यास के दौरान रविवार और बुधवार को उच्च गति वाले लक्ष्यों पर दो मिसाइलें दागी गई हैं तथा अपने हितों से जुड़े क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने में सक्षम बल के रूप में भारतीय नौसेना के रूपांतरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

बराक-8 मिसाइल भारत और इसराइल के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित की गई है। इसराइली पोतों से इसके दो परीक्षण सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं और यह पहली बार है, जब परीक्षण भारतीय पोत से किया गया है।

बराक-8 मिसाइल फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन जैसे कम से लंबी दूरी तक के विभिन्न हवाई खतरों से रक्षा के लिए डिजाइन की गई है। इसमें अत्याधुनिक मल्टी मिशन रडार, द्विमार्गी डाटा लिंक और एक सुगम कमान तथा नियंत्रण प्रणाली है, जो इसे दिन और रात में तथा सभी मौसमों में एकसाथ कई लक्ष्यों को ध्वस्त कर डालने में सक्षम बनाती है।

मिसाइल प्रणाली का विकास संयुक्त रूप से आईएआई, डीआरडीओ और इसराइल के एडमिनिस्ट्रेशन फॉर डेवलपमेंट ऑफ वेपंस एंड टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, एल्टा सिस्टम्स, राफेल तथा अन्य कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। (भाषा)