सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Singh Sidhu, Sadhvi Prachi, Disputed Statement
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अगस्त 2018 (10:19 IST)

सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर साध्वी प्राची ने कहा, कांग्रेस ने जोकर को भेजा

सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर साध्वी प्राची ने कहा, कांग्रेस ने जोकर को भेजा - Navjot Singh Sidhu, Sadhvi Prachi, Disputed Statement
हिन्दूवादी नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दिया और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जोकर तक कह डाला।


कांग्रेस पर तंज कसते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने एक नाचने-गाने वाले जोकर को पाकिस्तान भेजा।

साध्वी प्राची ने कहा कि पूरा देश एक तरफ अटलजी के जाने के बाद गम में डूबा हुआ है और नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाकर वहां के प्रधानमंत्री से गले मिल रहे हैं। मैं समझती हूं कि हिन्दुस्तान को कोई न कोई किसी न किसी तरह तोड़ना चाहता है।

गौरतलब है कि साध्वी प्राची विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहती हैं। मुजफ्फरनगर दंगे में भड़काऊ भाषण देने पर उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें
12 दिनों बाद केरल के लिए आई राहतभरी खबर...