सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : रविवार, 19 अगस्त 2018 (15:51 IST)

पाकिस्तान को लेकर सिद्धू का भाजपा पर पलटवार

पाकिस्तान को लेकर सिद्धू का भाजपा पर पलटवार - Navjot Singh Sidhu
नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनेता बने एवं पंजाब में कांग्रेस सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर भाजपा की टिप्पणियों को लेकर जवाबी हमला बोला है। सिद्धू ने रविवार को कहा कि वे खान साहब को पिछले 35 वर्षों से जानते हैं और उनकी दोस्ती के निमंत्रण पर उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
 
 
उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी निंदा करते हैं, वे लंबी जिंदगी जिएं। जरूरी नहीं है कि मैं भी ऐसा ही बोलूं। उन्होंने कहा कि हम रोज ही खेल के मैदान पर बातचीत करते रहे हैं। हमने एक-दूसरे के साथ मिलकर कमेंटरी भी की है। यह एक दोस्ती का तकाजा था और इसे संकीर्ण नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने खान के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान तथा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने की आलोचना की है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि यह कोई साधारण बात नहीं है। सिद्धू कांग्रेस के जाने-माने नेता हैं और वे पंजाब सरकार में मंत्री हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि सिद्धू ने पाकिस्तान जाने के लिए क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अनुमति ली थी और अगर ली थी तो कब ली थी? यदि ऐसी अनुमति नहीं ली गई थी तो कांग्रेस सिद्धू के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी? उन्होंने सवाल उठाया कि अनेक भारतीयों की मौत के लिए जिम्मेदार जनरल बाजवा को गले लगाना क्या न्यायोचित है? (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र दाभोलकर हत्या मामले में मुख्य शूटर गिरफ्तार : सीबीआई