शहीद जवानों को दी राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों को रविवार को यहां श्रद्धांजलि दी गई।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कई मंत्री सहित सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों नें शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रीनगर के हुमहमा स्थित सीआरपीएफ एसटीसी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस बीच, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और आरपीएफ के महानिदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते आतंकवादी हमलों को लेकर आज स्थिति का जायजा लेने श्रीनगर पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है और कहा है कि वे इससे काफी आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर में आज शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की हिम्मत को सलाम करता हूं। उन्होंने पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा की। उनकी मौत से दु:खी हूं।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि इस तरह की हिंसक घटनाओं का लक्ष्य सरकार के राज्य में शांति और सौहार्द लाने के प्रयासों को समाप्त करना है।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ का काफिला कल जैसे ही फरिस्तबल के पास पहुंचा, घात लगाए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अवंतीपुरा से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की एक बस भी इस काफिले में शामिल थी।
आतंकवादियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए और 22 अन्य घायल हो गए। तीन जवानों का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी भी मारे गए। (वार्ता)