• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news, Prime Minister Narendra Modi, Taliban attack, Nepali security force
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 जून 2016 (17:24 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने की काबुल में हुए हमले की निंदा

प्रधानमंत्री मोदी ने की काबुल में हुए हमले की निंदा - National news, Prime Minister Narendra Modi, Taliban attack, Nepali security force
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को काबुल में नेपाली सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही मिनी बस पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में नेपाल को सभी सहायता उपलब्ध कराएगा।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि हम काबुल में हुई भयावह त्रासदी की कड़ी निंदा करते हैं। निर्दोष लोगों की जान जाने पर अफगानिस्तान और नेपाल सरकारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दुख की इस घड़ी में नेपाल को सभी संबद्ध सहायता उपलब्ध कराने के लिए कदम उठा रहे हैं।
 
अफगानिस्तान की राजधानी में 14 नेपाली सुरक्षाकर्मी उस समय मारे गए, जब उन्हें लेकर जा रही एक मिनी बस को तालिबान के एक आत्मघाती बम हमलावर ने निशाना बनाया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल ने की महेश गिरि की गिरफ्तारी की मांग