• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. naseeruddin shah
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 28 मई 2016 (14:17 IST)

नसीरुद्दीन शाह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, अनुपम खेर को लताड़ा

Naseeruddin Shah
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर एक ओर जहां मोदी सरकार पर निशाना साधा वहीं उन्होंने अभिनेता अनुपम खेर को भी लताड़ा। उन्होंने कहा कि कुछ पाठ्यक्रमों में किए गए बदलाव को लेकर वे चिंतित है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इतनी मूर्ख नहीं है कि देश को अंधकार के दौर में ले जाए। उन्होंने कहा कि 'उम्मीद है मोदी सरकार अंधकार युग में नहीं ले जाएगी।' शाह ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को लेकर अनुपम खेर पर भी निशाना साधा।
नसीरुद्दीन शाह ने कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को लेकर अनुपम खेर पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि ‘जो कभी कश्मीर में नहीं रहा वो कश्मीरी पंडितों की लड़ाई लड़ रहा है।’ अनुपम खेर ने भी इसका जवाब दिया है।
 
दरअसल अपनी फिल्म 'वेटिंग' के प्रचार के सिलसिले में शाह दिल्ली आए हुए थे। शाह के बयान पर अनुपम खेर ने ट्टवीट कर इसका जवाब दिया है। खेर ने कहा कि 'शाह साब की जय हो, आपके तर्क के अनुसार तो एनआरआई को भारत के बारे में सोचना ही नहीं चाहिए।'