शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi warns the country about shortcut politics
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (19:02 IST)

मोदी बोले, लोक लुभावने कदमों पर आधारित शॉर्टकट राजनीति देश को कर सकती है तबाह

मोदी बोले, लोक लुभावने कदमों पर आधारित शॉर्टकट राजनीति देश को कर सकती है तबाह - Narendra Modi warns the country about shortcut politics
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि लोक-लुभावने कदमों पर आधारित 'शॉर्टकट राजनीति' देश को तबाह कर सकती है। प्रधानमंत्री ने यहां 16,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को संबोधित किया।
 
उन्होंने कहा कि देश के सामने शॉर्टकट राजनीति की बड़ी चुनौती है, लेकिन यह भी बड़ी सच्चाई है कि जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित हो, वहां शॉर्ट-सर्किट हो सकता है। यह देश को तबाह कर सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आजादी के 100 वर्ष पूरे होने की ओर बढ़ेगा तो हम उसे केवल कठोर परिश्रम से ही नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। लोक-लुभावने कदम उठाकर, दूरगामी परिणामों के बारे में सोचे बिना शॉर्टकट अपनाकर जनता के वोट हासिल करना बहुत आसान है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत आस्था और अध्यात्म की धरती है और तीर्थयात्रियों ने हमें एक बेहतर समाज तथा देश बनाया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष की दलीलें पूरी, हिन्दू पक्ष ने देना शुरू किया तर्क