प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 'मन की बात'
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में कल विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे। मन की बात की यह 34 वीं श्रृंखला होगी और सुबह 11 बजे आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ एम चैनलों (एफएम गोल्ड और एफएम रेनबो), स्थानीय रेडियो स्टेशन, विविध भारती स्टेशन और पांच सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर इसका प्रसारण किया जाएगा।
महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता से सामाजिक, सांस्कृतिक और सामयिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। इसके लिए वे लोगों से सुझाव भी आमंत्रित करते हैं। ये सुझाव पत्र, फोन और सोशल मीडिया के जरिए भेजे जा सकते हैं। मन की बात का क्षेत्रीय भाषाओं में भी उसी दिन गैर हिन्दीभाषी क्षेत्रों में शाम आठ बजे प्रसारण किया जाएगा और इसे संबंधित राज्यों में स्थानीय रेडियो केन्द्रों सहित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से रिले किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण प्रसारण का अनूठा पहलू यह है कि दूरदर्शन और कई निजी टेलीविजन समाचार चैनलों द्वारा भी इसे साथ साथ प्रसारित किया जाता है। मोबाइल एप और आल इंडिया रेडियो लाइव के जरिये इसे विश्व के अन्य भागों में भी सुना जा सकता है। (वार्ता)