शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi pips Xi Jinping
Written By
Last Modified: बीजिंग , गुरुवार, 19 मार्च 2015 (15:52 IST)

मोदी ने शी जिनपिंग को पछाड़ा

मोदी ने शी जिनपिंग को पछाड़ा - Narendra Modi pips Xi Jinping
बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन की एक कंपनी की वैश्विक रायशुमारी में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पीछे छोड़ते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने के शउर में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
 
नौ देशों - अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, भारत, रूस, ब्राजील और चीन में कराए गए चीन की राष्ट्रीय छवि वैश्विक सर्वेक्षण, 2014 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने में मोदी अव्वल रहे और शी को दूसरा स्थान मिला।
 
चीन इंटरनेशनल पब्लिशिंग ग्रुप के उपाध्यक्ष वांग गंजाई ने बीजिंग में जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने में शी को काफी सराहना मिली। इस कौशल में उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उन्हें दूसरा स्थान मिला है।
 
रायशुमारी में नौ देशों के 4,500 लोगों ने हिस्सा लिया। चाइना फॉरेन लैंग्वेजेज पब्लिशिंग एडमिनिस्ट्रेशन, मिलवार्ड ब्राउन और लाइटस्पीड जीएमआई के अंतरराष्ट्रीय संचार अध्ययन केंद्र ने यह रायशुमारी करायी।
 
रायशुमारी में चीन के करीबी दोस्त पाकिस्तान को शामिल नहीं किया गया। रायशुमारी में पता चला कि वैश्विक समुदाय के बीच कुल मिलाकर बीजिंग की छवि अच्छी बनी है। (भाषा)