• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, marksman attacks, Varanasi,
Written By
Last Modified: वाराणसी , सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (23:32 IST)

'लक्ष्‍यभेदी हमले' के बाद लोगों ने मनाई थी छोटी दिवाली : मोदी

Narendra Modi
वाराणसी। उत्तरप्रदेश समेत कुछ राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले लक्षित हमले के मुद्दे को जीवंत बनाए रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जब नियंत्रण रेखा के पार जाकर सेना ने आतंकवादियों के शिविरों को नष्ट किया था, तब लोगों ने छोटी दिवाली मनाई थी, साथ ही उन्होंने देशवासियों से सुरक्षाबलों के पराक्रम को नहीं भूलने को कहा।
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने देशवासियों से कहा कि आप सैनिकों को उस समय भी याद रखें जब सीमा पर गोलियों और गोलाबारी की आवाजें नहीं सुनाई दे रही हों।
 
उन्होंने कहा, जब मैं टीवी पर देखता हूं, समाचार पत्रों में पढ़ता हूं और कुछ स्थानीय लोग यह बताते हैं कि काशी में छोटी दिवाली मनाई गई। जब सेना ने 29 सितंबर को पराक्रम दिखाया तब पूरी काशी ने उत्सव मनाया।  
 
प्रधानमंत्री ने कहा, आपके सांसद होने के नाते आपने जिस तरह से सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया, इसके लिए मैं गर्व महसूस करता हूं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर-पाकिस्तान सीमा पर भूकंप के झटके