सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Delhi speech
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 जनवरी 2015 (16:58 IST)

दिल्ली चुनाव, मोदी के भाषण की 5 खास बातें...

दिल्ली चुनाव, मोदी के भाषण की 5 खास बातें... - Narendra Modi Delhi speech
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रैली को संबोधित करते लोगों को सपने भी दिखाए, साथ ही राजनीतिक विरोधियों पर कड़ा निशाना भी साधा। आइए देखते हैं वे खास बातें जो मोदी ने अपने भाषण में कहीं...

केजरीवाल पर निशाना : हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल का अपने करीब 45 मिनट के भाषण में एक बार भी नाम नहीं लिया, लेकिन निशाना जमकर साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद रिटायरमेंट की उम्र घटाकर 58 वर्ष कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होगा।  

उन्होंने कहा कि ऐसे झूठ और फैलाए जाएंगे। झूठ फैलाना उनका राजनीतिक तरीका है, लेकिन आप भ्रमित नहीं हों। इन लोगों ने दिल्ली को एक साल पीछे कर दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे लोग धरना, सड़क रोकना, आंदोलन आदि ही कर सकते हैं। अत: जिसको जो काम आता है, उसे वही काम दिया जाए तो अच्छा है। केजरीवाल पर परोक्ष हमला करते हुए मोदी ने कहा कि एक नेता खुद को अराजक कहता है, क्या आपने कभी ऐसा नेता देखा है जो खुद को अराजक कहता है। मैं कहता हूं दिल्ली को अराजक नहीं बनाया जा सकता। अगर आपको यही करना है तो ‍जंगल में नक्सलियों से जाकर जुड़ जाओ, नक्सली भी तो यही कर रहे हैं।
अगले पन्ने पर, दिल्ली में बिजली को लेकर क्या बोले मोदी...  

दिल्ली में 24 घंटे बिजली : मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का वादा किया। उन्होंने सस्ती बिजली की बात पर कहा कि जिस तरह से आप मोबाइल प्रोवाइडर बदल सकते हैं, इसी तरह आने वाले समय में आप बिजली कंपनियों को भी बदल सकेंगे। अर्थात जो कंपनी आपको सस्ती बिजली उपलब्ध करवाएगी, उससे चुनने का विकल्प आपके पास रहेगा।

दिल्ली को झुग्गीमुक्त बनाएंगे : नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक ‍राजधानी दिल्ली को झुग्गीमुक्त बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सपना है और इस सपने को पूरा करने में मुझे आपके सहयोग की जरूरत है।

कांग्रेस की आलोचना : मोदी ने जन-धन योजना का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले गरीब बैंकों में नहीं जा सकते थे, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद कुछ ही समय में 11 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुल गए। उन्होंने अब तक कुछ अमीरों की आलोचना कर गरीबों को भड़काया जा रहा था, लेकिन अब यह नहीं चलेगा।

दिल्ली के लिए फैसले : दिल्ली के लोगों के समक्ष अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली के हित में 17 फैसले लिए हैं, जो पिछले कई सालों से फाइलों में अटके पड़े थे।