रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, book writing
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2017 (22:17 IST)

प्रधानमंत्री मोदी लिखेंगे युवाओं के लिए पुस्‍तक

प्रधानमंत्री मोदी लिखेंगे युवाओं के लिए पुस्‍तक - Narendra Modi, book writing
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक पुस्तक लिखेंगे, जो युवाओं को समर्पित होगी। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव को दूर करने, शांतचित्‍त रहने और परीक्षा के बाद किए जाने वाले कार्यों के विषय में बताएंगे। इस पुस्तक का सार यह है कि अंक के ऊपर ज्ञान को क्यों महत्व दिया जाए और भविष्य के लिए कैसे जिम्मेदारी का वहन किया जाए।
 
इस पुस्तक का प्रकाशन पेंग्वीन रैंडम हाउस करेगा। प्रकाशन ने कहा कि यह पुस्तक कई भाषाओं में लिखी जाएगी और इस वर्ष बाद में यह बाजार में आएगी।
 
पुस्तक में छात्रों से जुड़े कई आयामों पर प्रकाश डाला जाएगा जो विशेष तौर पर 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के संदर्भ में अहम होगा। इस पुस्तक का सार यह है कि अंक के ऊपर ज्ञान को क्यों महत्व दिया जाए और भविष्य के लिए कैसे जिम्मेदारी का वहन किया जाए।
 
इस पुस्तक का विचार मोदी की ओर से ही आया। 'मन की बात' को अच्छी प्रतिक्रिया के बाद प्रधानमंत्री ने उन विचारों को एकत्रित करने और कुछ नए विचारों के साथ इन्हें पुस्तकाकार रूप देने का निर्णय किया।
 
प्रकाशक ने मोदी के हवाले से कहा, मैंने ऐसे विषय पर लिखना पसंद किया, जो मेरे दिल के काफी करीब है और जो युवा एवं युवा नीत आने वाले कल की बुनियादी सोच पर आधारित है। पैंग्वीन रैंडम हाउस के सीईओ गौरव श्रीनागेश ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के विचारों को प्रकाशित करके हर्षित हो रहे हैं, ताकि युवाओं के बारे में उनके संदेश को देश में पहुंचाया जा सके।
 
पीआरएच के वाणिज्यिक एवं कारोबार प्रकोष्ठ की एडिटर इन चीफ मिली एश्वर्या ने कहा कि यह विरले देखी जाने वाली और अनोखी पहल है कि प्रधानमंत्री ने छात्रों की स्थिति को सीधे संबोधित करने का निर्णय किया है। हम इस पहल का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोक्ष पाने के लिए किया 80 साल की उम्र में विवाह