• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, BJP MP, Lalbatti vehicles
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (20:53 IST)

मोदी ने दी भाजपा सांसदों को यह नसीहत...

मोदी ने दी भाजपा सांसदों को यह नसीहत... - Narendra Modi, BJP MP, Lalbatti vehicles
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पार्टी सांसदों से लालबत्ती संस्कृति छोड़ने के लिए कहा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने यह टिप्पणी अपने आवास पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों के साथ एक बैठक में की।
 
मोदी शासन एवं राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद सत्र के दौरान विभिन्न राज्यों से आने वाले पार्टी सांसदों से नियमित तौर पर मुलाकात करते रहते हैं। मोदी सरकार ने यह कहते हुए एक मई से आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर लालबत्ती लगाने पर रोक लगा दी थी कि इसके लिए एक लोकतांत्रिक समाज में कोई स्थान नहीं है।
 
सरकार ने इस कदम को 'वीवीआईपी संस्कृति' समाप्त करने के एक प्रयास के तौर पर पेश किया था। मोदी ने इसके साथ ही सांसदों से जनता के बीच काम करने के लिए कहते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों और गांवों में जो कार्य किए हैं उससे सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि 80 फीसदी गन्ना किसानों को उनके लंबित भुगतान प्राप्त हो गए हैं और गरीब घरों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने वाली उज्ज्वला योजना से महिलाओं को लाभ हुआ है।
 
बयान के अनुसार मोदी ने कहा कि सांसदों को अब उनसे मुलाकात करनी चाहिए और पोषण के बारे में जागरूकता उत्पन्न करनी चाहिए। सांसदों ने भी मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उनकी सरकार ने लोगों में एक नई उम्मीद जगाई है। मोदी ने कल पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाले पार्टी सांसदों से मुलाकात की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिन्‍दी राष्ट्रीय नहीं आधिकारिक भाषा है : रिजिजू