मोदी ने किया कामगारों के दृढ़ संकल्प को सलाम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर कामगारों को सलाम करते हुए कहा कि श्रमिक समाज ने देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है।
मोदी ने ट्वीट किया कि आज श्रमिक दिवस के अवसर पर हम भारत के विकास में अनगिनत कामगारों के दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम को सलाम करते हैं। श्रमेव जयते! प्रधानमंत्री ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के मौके पर दोनों राज्यों को भी शुभकामनाएं दीं।
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने आदिशंकराचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका दर्शन और शिक्षा हमेशा के लिए अनमोल है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में संतों का दीर्घकालिक योगदान रहा है। हम उनके सकारात्मक प्रभाव का आनंद उठा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज सोमवार को संत रामानुजाचार्य पर डाक टिकट जारी किए जाने से संबंधित एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। उनके बहुमूल्य विचारों से आज भी लोग प्रभावित होते हैं। (वार्ता)