• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Mod Swachh Bharat Abhiyan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (19:31 IST)

प्रधानमंत्री की अपील, स्वच्छ भारत मिशन में भाग लें सभी

प्रधानमंत्री की अपील, स्वच्छ भारत मिशन में भाग लें सभी - Narendra Mod Swachh Bharat Abhiyan
नई दिल्ली। गांधी जयंती पर 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत को 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं, ऐसे में देश को साफ-सुथरा बनाने के काम में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से सहयोग करने और इस संबंध में अपने विचार साझा करने की अपील की है।
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि एनएम ऐप पर 'स्वच्छता संवाद' में भाग लें और 'स्वच्छ भारत मिशन' के बारे में अपने विचार साझा करें। उन्होंने लिखा है कि आपके मूल्यवान विचार 'स्वच्छ भारत मिशन' को और मजबूत बनाएंगे और स्वच्छ भारत के हमारे सपने को तेजी से पूरा करने में मदद करेंगे।
 
मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद महात्मा गांधी के सपनों के 'निर्मल भारत' का निर्माण करने के लक्ष्य से 'स्वच्छ भारत अभियान' शुरू किया। इस अभियान के तहत देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक घर के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी शामिल है। इसके तहत सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना, शुद्ध पेयजल मुहैया कराना आदि भी शामिल हैं।
 
2 अक्टूबर 2017 को अभियान के 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने करीब 1 पखवाड़े पहले 'स्वच्छता पखवाड़ा' की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को पत्र लिखकर इसमें भाग लेने का अनुरोध किया था। सभी ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अपनी-अपनी ओर से स्वच्छता में योगदान भी किया। (भाषा)