• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 50000 corona cases in Kerala, 11573 cases in Andhra
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (19:22 IST)

केरल में 50000 से ज्यादा कोरोना केस, आंध्र में 11573 मामले

केरल में 50000 से ज्यादा कोरोना केस, आंध्र में 11573 मामले - More than 50000 corona cases in Kerala, 11573 cases in Andhra
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50,812 नए मामले सामने आए और महामारी से 8 मरीजों की मौत हो गई। दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में 11 हजार 573 मामले सामने आए हैं। 
 
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,31,945 हो गए तथा मृतकों की संख्या 53,191 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड से पीड़ित 47,649 और लोग ठीक हो गए। राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 55,41,834 लोग ठीक हो चुके हैं। विभाग ने कहा कि अभी राज्य में 3,36,202 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
आंध्र में 11 हजार 573 मामले : आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,573 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,60,181 हो गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 
 
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 9,445 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,30,162 हो गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 3 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,594 हो गई है। 
 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया, सोमवार से खुलेंगे स्कूल