• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 1 dozen dogs brutally murdered in Delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जून 2022 (10:40 IST)

दिल्ली में 1 दर्जन से ज्यादा कुत्तों की बेरहमी से हत्या, वालेंटियर ने पुलिस को की शिकायत

दिल्ली में 1 दर्जन से ज्यादा कुत्तों की बेरहमी से हत्या, वालेंटियर ने पुलिस को की शिकायत - More than 1 dozen dogs brutally murdered in Delhi
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जोगाबाई इलाके में 1 दर्जन से ज्यादा कुत्तों की बेरहमी से मार दिया गया है। हत्या से पहले इन कुत्तों को टॉर्चर भी किया गया और कुछ कुत्तों की आंखें भी निकाल ली गई हैं। मंगलवार को करण पुरी फाउंडेशन की सहसंस्थापक दिव्या पुरी ने जामिया नगर थाने में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
 
पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली दिव्या पुरी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके साथ काम करने वाली एक वालेंटियर 15 दिन से लगातार फोन कर रही थी। वालेंटियर का कहना है कि जोगाबाई एक्सटेंशन में 8 से 10 साल के बच्चों का ग्रुप है, जो रोजाना कुत्तों और उनके बच्चों की हत्या कर रहा है। यह ग्रुप बेसहारा कुत्तों व उनके बच्चों को पकड़कर धोबीघाट के पास ले जाता है और वहां उन्हें मार देता है।
 
मंगलवार को दिव्या थाने पहुंचीं और जामिया नगर थाने में पुलिस शिकायत दी। दिव्या ने बताया कि उनके वालेंटियर ने बताया कि दर्जनभर कुत्ते व उनके बच्चे गायब हैं। कई के शव मिल चुके हैं और पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
महंगा होगा लोन, बढ़ेगी EMI, जानिए RBI की मौद्रिक नीति की 10 खास बातें