• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Moody's Ratings statement on Gautam Adani's credit worthiness
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (14:43 IST)

Moody's Ratings ने कहा, गौतम अडाणी पर रिश्वत के आरोप साख की दृष्टि से नकारात्मक

Moody's Ratings ने कहा, गौतम अडाणी पर रिश्वत के आरोप साख की दृष्टि से नकारात्मक - Moody's Ratings statement on Gautam Adani's credit worthiness
Moody's Ratings: साख निर्धारित करने वाली एजेंसी मूडीज रेटिंग्स (Moody's Ratings) ने कहा है कि वह गौतम अडाणी (Gautam Adani) पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के मद्देनजर समूह की पूंजी जुटाने की क्षमता का आकलन करते समय इसकी संचालन व्यवस्था पर गौर करेगी।ALSO READ: मुश्किल में गौतम अडाणी, अमेरिका में लगा निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप

मूडीज ने गुरुवार को कहा कि बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में अभियोग, समूह की कंपनियों की साख की दृष्टि से नकारात्मक हैं।ALSO READ: गौतम अडाणी का सफर: कॉलेज ड्रॉपआउट से उद्योग जगत के दिग्गज तक
 
गौतम अडाणी पर रिश्वत देने का आरोप : अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडाणी पर कथित तौर पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपए) से अधिक की रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप लगाया है।ALSO READ: महाराष्ट्र में अडाणी ने जीती बिजली आपूर्ति की बोली, कांग्रेस ने महायुति सरकार पर लगाया यह आरोप

मूडीज ने कहा कि अडाणी समूह का आकलन करते समय हमारा मुख्य ध्यान समूह की कंपनियों की नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूंजी तक पहुंचने की क्षमता और इसके कामकाज के संचालन पर रहेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
BJP ने केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए नेता