शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Moody's analytics predicts economy will grow 12 percent in 2021
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (15:18 IST)

Moody's analytics का अनुमान, अर्थव्यवस्था 2021 में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी

Moody's analytics का अनुमान, अर्थव्यवस्था 2021 में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी - Moody's analytics predicts economy will grow 12 percent in 2021
नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था 2021 के कैलेंडर वर्ष में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी। मूडीज एनालिटिक्स ने यह अनुमान लगाया है। मूडीज ने कहा कि पिछले साल 7.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की निकट भविष्य की संभावनाएं अधिक अनुकूल हो गई हैं।

 
मूडीज एनालिटिक्स ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रही है। यह प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर है। इससे पिछली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। मूडीज ने कहा कि अंकुशों में ढील के बाद देश और विदेश की मांग सुधरी है। इससे हालिया महीनों में विनिर्माण उत्पादन बढ़ा है। मूडीज ने कहा कि हमारा अनुमान है कि निजी खपत और गैर निवासी निवेश में अगले कुछ तिमाहियों में बढ़ोतरी होगी जिससे 2021 में घरेलू मांग में सुधार होगा।

 
मूडीज का अनुमान है कि 2021 के कैलेंडर साल में जीडीपी की वास्तविक वृद्धि दर 12 प्रतिशत रहेगी। इसकी एक वजह पिछले साल का निचला आधार प्रभाव भी है। मूडीज ने कहा कि मौद्रिक और राजकोषीय नीतियां वृद्धि के अनुकूल रहेंगी। हमारा मानना है कि इस साल नीतिगत दरों में कोई अतिरिक्त कटौती नहीं होगी और यह 4 प्रतिशत पर ही रहेगी। हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2021-22 के बजट से वार्षिक राजकोषीय घाटा जीडीपी के करीब 7 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।
 
मूडीज ने कहा कि मुख्य मुद्रास्फीति 2021 में नियंत्रित तरीके से बढ़ेगी। हालांकि खाद्य वस्तुओं या ईंधन में महंगाई से परिवारों की खर्च योग्यता पर असर पड़ेगा। इसके साथ ही मूडीज ने कहा है कि यदि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर तेज होती है तो इससे 2021 में सुधार के लिए जोखिम पैदा हो सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : सूरत में नाइट कर्फ्यू की अवधि एक घंटे बढ़ाई