मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 19 march
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (17:55 IST)

CoronaVirus Live Updates : पंजाब में सख्ती, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, मेहमानों पर भी पाबंदी

CoronaVirus Live Updates : पंजाब में सख्ती, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, मेहमानों पर भी पाबंदी - CoronaVirus Live Updates : 19 march
नई‍ दिल्ली। देश में एक ओर कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं तो दूसरी तरफ मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग के प्रति लोगों की लापरवाही भी थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


05:54 PM, 19th Mar

-पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमरिंदर सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक राज्य में 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, जबकि कोई भी व्यक्ति अपने घर में 10 से ज्यादा मेहमानों को नहीं बुला सकेगा। 
 

02:50 PM, 19th Mar
-गुजरात के सूरत शहर में कोरोना वायरस के 300 से अधिक नए मामले आने के बाद नगर निगम ने रात के समय कर्फ्यू की अवधि एक घंटे तक और बढ़ाने का फैसला किया है।
-सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने कहा कि अब रात को 10 बजे के बजाय नौ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और सुबह छह बजे खत्म होगा। कर्फ्यू की नयी अवधि शुक्रवार रात से लागू होगी।

12:32 PM, 19th Mar
-केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के टीकों को लेकर अनेक लोगों के मन में पैदा हो रहीं आशंकाओं को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद टीकों को मंजूरी दी गई है और हमें इन पर विश्वास करना चाहिए।
-हर्षवर्धन ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि देश-दुनिया में बहुत सारे लोगों के मन में आशंका है कि कोरोना वायरस का टीका आने वाले समय में नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा?
-उन्होंने कहा-भारत में जिन दो टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सिन को इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, वे सुरक्षा, प्रभावशीलता और प्रतिरक्षा क्षमता पैदा करने के मानदंडों पर पूरी तरह खरे उतरते हैं।

12:15 PM, 19th Mar
-देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि की ओर ध्यान दिलाते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सभी सांसदों एवं आम लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने, कोरोना वायरस के रोकथाम के दिशानिर्देशों का पालन करने तथा पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की।
-उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही नायडू ने सभी सांसदों से अपील की कि वे न केवल स्वयं बल्कि अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के रोकथाम के दिशानिर्देशों का पालन करने और पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।

10:08 AM, 19th Mar
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए
-देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,14,331 हो गए, 154 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हो गई।
-2,71,282 एक्टिव मरीज, अब तक 1,10,83,679 लोग संक्रमण मुक्त, 3,71,43,255 लोगों को लगा कोरोना का टीका।

08:27 AM, 19th Mar
-देश में कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 25,833 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,96,340 हो गई।
-महाराष्ट्र के पुणे में कोरोनावायरस संक्रमण के 4,965 नए मामले सामने आए। अब तक 4,53,532 लोग कोरोना से संक्रमित।
-पुणे में कोविड-19 से 31 और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 9,486 हो गई है।
-नागपुर सहित विदर्भ में बढ़ा कोरोना का प्रकोप। 24 घंटे में 3796 नए मामले सामने आए, 23 मरीजों की मौत।
-नागपुर जिले में फिलहाल 23614 एक्टिव केसेस ने बढ़ाया प्रशासन का सिरदर्द।


08:26 AM, 19th Mar
-गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,276 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,82,449 हो गए।
-राज्य में केवल दो सप्ताह के भीतर संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 480 से बढ़कर 1200 से अधिक हो गए हैं।
-मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है।

08:26 AM, 19th Mar
-गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,276 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,82,449 हो गए।
-राज्य में केवल दो सप्ताह के भीतर संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 480 से बढ़कर 1200 से अधिक हो गए हैं।
-मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है।

08:25 AM, 19th Mar
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.39 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
-अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.96 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। 
-न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,262 लोगों की मौत हुई है।
-न्यूजर्सी में अब तक 24,076 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,165 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
एडवाइजरी: कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर ऐसे हो रहा सायबर फ्रॉड,आप भी रहें सावधान,टोल फ्री नंबर 155260 पर करें कॉल