• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. EU clean chit to AstraZeneca Corona Vaccine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (07:32 IST)

बड़ी खबर, AstraZeneca के कोरोना वैक्सीन को EU की हरी झंडी, खून का थक्का जमने का खतरा नहीं

बड़ी खबर, AstraZeneca के कोरोना वैक्सीन को EU की हरी झंडी, खून का थक्का जमने का खतरा नहीं - EU clean chit to AstraZeneca Corona Vaccine
लंदन। यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ने गुरुवार को एस्ट्राजेनेका के कोरोना वैक्सीन को क्लीन चिट देते हुए कहा कि इस टीके से खून के थक्के जमने का खतरा नहीं है और इसके इस्तेमाल के फायदे खतरे से ज्यादा हैं। इसके साथ ही यूरोपीय देशों में इस टीके को लोगों को लगाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
 
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह, इस टीके की खुराक लेने के बाद लाखों में से कुछ लोगों के शरीर में खून के थक्के जमने की खबरें आई थीं। इसके बाद कई यूरोपीय देशों ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगाए जाने पर रोक लगा दी थी।
 
जर्मनी, फ्रांस और अन्य देशों ने कहा था कि वे टीके की खुराक देने से पहले ‘यूरोपियन मेडिकल एजेंसी’ द्वारा इसकी मंजूरी देने का इंतजार करेंगे।
 
एजेंसी के प्रमुख एमर कुक ने कहा, 'हमारी वैज्ञानिक राय यह है कि यह टीका लोगों को कोविड-19 से बचाने में सुरक्षित और प्रभावी है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण को लेकर लखनऊ में सख्ती, बिना मास्क होगा चालान, नहीं मिलेगी दवा