गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. modis speech on hate motion is full of hatred sibal
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 22 जुलाई 2018 (11:28 IST)

अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी का भाषण नफरत से भरा हुआ : सिब्बल

अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी का भाषण नफरत से भरा हुआ : सिब्बल - modis speech on hate motion is full of hatred sibal
मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जवाब ‘नफरत से भरा’ हुआ था।
 
यहां युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘भारत बचाओ’ बैठक में सिब्बल ने कहा कि देश नफरत से नहीं चल सकता। मेरा देश एक परिवार है। मोदी का कल लोकसभा में भाषण नफरत से भरा हुआ था। समय की जरूरत देश और इसके संविधान को बचाने की है। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा नहीं बल्कि वह आरएसएस है जो देश चला रही है। सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस किसी से नफरत नहीं करती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जीपीएस के जमाने में 'गुम' नहीं हुए हैं मील के पत्थर