गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government, Congress, inflation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (21:02 IST)

मोदी सरकार ने जनता पर डाला तिहरा बोझ : कांग्रेस

मोदी सरकार ने जनता पर डाला तिहरा बोझ : कांग्रेस - Modi government, Congress, inflation
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने रसोई गैस और पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी और बचत की ब्याज दर में कटौती कर ‘देश की जनता पर तिहरा वार किया है’ तथा इससे मोदी सरकार का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है।
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि प्रजातंत्र का मूल उद्देश्य, समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिक को सहायता पहुंचाना है। मगर भाजपा सरकार मुट्ठी भर अमीरों को लाभ पहुंचा कर उसका बोझ आम नागरिक पर डाल रही है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आज देश के 60 करोड़ से अधिक लोगों पर तिहरा आर्थिक प्रहार किया है। रसोई गैस एवं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की कवायद तथा बचत पर ब्याज दर की कटौती ने भाजपा का जन विरोधी चेहरा बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा आए दिन ताबड़तोब टैक्स लगाकर देश की जनता की कमर तोड़ने पर उतारू हैं।
 
सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ तो पूरा देश पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और व्यापक आर्थिक मंदी की मार से ग्रस्त है, तो दूसरी तरफ सरकार साधारण जन की जेब से उसकी गाढ़ी कमाई का पैसा नए नए टैक्स लगाकर रोज रोज निकाल रही है। 
 
उन्होंने कहा कि व्यापक आर्थिक मंदी, चौपट होते हुए धंधों, बेतहाशा बेरोजगारी व टैक्सों की सीनाजोरी ने जनता का जीना दूभर कर दिया है। मोदी सरकार के ताजा फैसलों ने तो देश की जनता पर एक ऐसी तिहरी मार मारी है, जिससे हर घर का बजट संकट में पड़ जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्याज दर में बड़ी कटौती अपेक्षि​त थी : उद्योग जगत