शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi gives this gift to students in Mann ki baat
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 29 अप्रैल 2018 (13:17 IST)

मन की बात में मोदी ने छात्रों को दिया यह बड़ा तोहफा

मन की बात में मोदी ने छात्रों को दिया यह बड़ा तोहफा - Modi gives this gift to students in Mann ki baat
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के छात्र-छात्राओं और नौजवानों से 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' से जुड़ने तथा समाज में बदलाव का वाहक बनने की अपील की। इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रत्येक इंटर्न को 'स्वच्छ भारत मिशन' द्वारा एक प्रमाणपत्र दिया जायेगा। जो इंटर्न इसे अच्छे से पूरा करेंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) उन्हें दो क्रेडिट प्वॉइंट भी देगा।
 
मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने 43वें 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार के तीन-चार मंत्रालयों ने मिलकर 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018' कार्यक्रम शुरू किया है। 
 
उन्होंने कहा कि समाज और देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के नौजवानों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम से स्वच्छता को भी बल मिलेगा और जब दो अक्टूबर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनायी जाएगी, उसके पहले कुछ करने का संतोष भी मिलेगा। 
 
उन्होंने कहा कि मैं यह भी बता दूं कि जो उत्तम से उत्तम इंटर्न होंगे, जिन्होंने कॉलेज तथा विश्वविद्यालय में उत्तम काम किया होगा, उन सभी को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में नकारात्मक माहौल बनाने के प्रयास हो रहे हैं। इसके बावजूद सकारात्मक खबरें सुनने से नई स्फूर्ति का संचार होता है। इसलिए देशवासियों से अपील है कि वे दूरदर्शन पर प्रसारित 'गुड न्यूज इंडिया' कार्यक्रम जरूर देखें।
ये भी पढ़ें
मोदी से जनता नाराज, नौजवानों को उन पर नहीं रहा विश्वास : राहुल