आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े
नई दिल्ली। डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच लागू देश में अब दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है। अमूल के बाद अब दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी के अलग-अलग दूध के वैरिएंट में 2 रुपए की वृद्धि हुई है।
अब मदर डेयरी का दूध खरीदने पर ग्राहकों को 2 रुपए और ज्यादा देने होंगे। आज से ये नई दरें लागू हो रही हैं। तेल और पॉवर सोर्स के दाम बढ़ने के चलते दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। दूध की कीमतों में इजाफे के पीछे का कारण यही बताया जा रहा है।
अमूल दूध के दाम भी इससे पहले 1 जुलाई से बढ़ गए थे। दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात 1 जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे हो गए।
करीब डेढ़ साल बाद अमूल ने अपने दूध के दाम बढ़ाए। मदर डेयरी ने भी अब दाम बढ़ाने का फैसला किया है। डेयरी के लागत मूल्य एवं अन्य खर्चों में बढ़ोतरी होने के कारण डेयरी पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है। इन्ही कारणों से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई।
कोरोना संकट के बीच लोगों पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ रही है। तेल के दाम से लेकर बैंकिंग चार्ज में भी बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।