बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amul milk becomes expensive, from July 1 will have to pay Rs 58 for one liter
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 जून 2021 (14:53 IST)

कोरोना के बीच अब बढ़े अमूल दूध के दाम, 1 जुलाई से लागू नई कीमत

Amul Milk
एक ओर कोरोना ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है, तो वहीं दूसरी ओर भारत की आम जनता को महंगाई भी समय-समय पर झटका दे रही है। अब अमूल दूध के दामों में बढोत्तरी हुई है, जिससे सीधे आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ेगा। अमूल दूध कंपनी ने प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ा दिए हैं। हां, कहने को तो सिर्फ 2 रुपये बढ़ाए गए हैं, लेकिन ये आम जनता के लिए एक बड़ा झटका है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि, दूध के दामों में इजाफा होने से घी, पनीर, चीज, लस्सी और छाछ के अलावा चाय, कॉफी व मिठाई आदि के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। दूध की जरूरत हर घर में रोजाना होती है, जिसका मतलब यह है कि इससे आम आदमी की रसोई पर खासा असर पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट जैसेकि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम में दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी। 

इतना ही नहीं ब्रिटानिया, पतंजली, आनंदा जैसी कई कंपनियां मौजूद हैं, जो दूध और इससे बने उत्पादों को बेचने का काम करती हैं। ऐसे में ये सभी कंपनियां भी अमूल दूध में हुई बढ़ोतरी के बाद अपने दामों में इजाफा कर सकती है।

1 जुलाई से दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध महंगे दम में मिलेगा। करीब डेढ़ साल के बाद, अमूल की ओर से दाम बढ़ाए गए हैं। नए दामों में अब अमूल गोल्ड का दाम 58 रुपए प्रति लीटर होगा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में इटली के दूतावास से 1000 शेंगेन वीजा स्टिकर हुए चोरी