सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MiG 21 aircraft of Indian Air Force crashes in Rajasthan
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (00:17 IST)

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान क्रैश, पायलट शहीद

rajasthan
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में सम थाना क्षेत्र में आज शाम वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, भारत पाकिस्तान सीमा के पास सुदासरी गांव में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया। हादसे में विमान का पायलट शहीद हो गया है।

जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस एवं प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।

अपने ट्वीट में भारतीय वायुसेना ने लिखा है कि बेहद दुखद खबर है कि विग कमांडर हर्षित सिन्हा विमान हादसे में शहीद हो गए हैं। साथ ही वायुसेना ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी है।

बताया जाता है कि यह प्लेन देर शाम करीब साढ़े आठ बजे क्रैश हुआ। जानकारी के मुताबिक यह विमान नियमित उड़ान पर था। मामले की जानकारी होते ही एयरफोर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। (इनपुट वार्ता)