शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rajasthan minor kills parents
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (20:46 IST)

राजस्थान : नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर माता-पिता की हत्या की

राजस्थान : नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर माता-पिता की हत्या की - rajasthan minor kills parents
जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर थानाक्षेत्र में बुधवार रात को 16 वर्षीय नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने माता-पिता की हत्या कर दी और छोटे भाई को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी के पिता शिवपाल (45), और माता इंद्रा (42) घर में सो रहे थे। 
 
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल छोटे भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि शिवपाल के बडे़ बेटे ने कुल्हाड़ी से उन पर वार किया था, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
गुजरात में ओमिक्रॉन के 5 मरीज, 41 साल की हेल्थवर्कर संक्रमित, नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री