मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mehul choksi submitted hisphd thesis on narendra modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मार्च 2019 (13:07 IST)

मेहुल चौकसी ने नरेन्द्र मोदी पर पीएचडी के लिए जमा कराई थीसिस

मेहुल चौकसी ने नरेन्द्र मोदी पर पीएचडी के लिए जमा कराई थीसिस - mehul choksi submitted hisphd thesis on narendra modi
शीर्षक पढ़कर चौंकने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह मेहुल चौकसी भगोड़ा हीरा कारोबारी नहीं है। यह मेहुल चौकसी सूरत के छात्र हैं, जिन्होंने नरेन्द्र मोदी पर पीएचडी के लिए अपनी थीसिस विश्वविद्यालय में जमा कराई है।
 
एएनआई के मुताबिक मेहुल की थीसिस का विषय 'लीडरशिप अंडर गवर्नमेंट- केस स्टडी ऑफ नरेंद्र मोदी' है। हालांकि यह भी सही है कि भगोड़े मेहुल चौकसी जैसा नाम होने कारण ही छात्र मेहुल चर्चा में आए हैं। अन्यथा जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन पर कई किताबें लिखी गई थीं, लेकिन कुछेक की ही चर्चा हुई थी। बाकी का तो पता भी नहीं चल पाया।
 
मेहुल ने अपनी थीसिस के लिए 450 लोगों से बात की। उन्होंने लोगों से इस दौरान 32 सवाल पूछे। इनमें से 25 फीसदी लोगों ने मोदी के भाषणों पर भरोसा जताया, वहीं 48 प्रतिशत लोगों का मानना था कि मोदी की पॉलिटिकल मार्केटिंग सर्वश्रेष्ठ है। राजनीति विज्ञान में एमए मेहुल ने वीर नरमद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी में अपनी थीसिस जमा की है।
 
मेहुल ने अपनी पीएचडी पर तब काम शुरू किया था, जब मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे। उन्होंने लोगों से मोदी के मुख्यमंत्री के कार्यकाल से जुड़े सवाल भी पूछे थे। इसको लेकर 51 प्रतिशत लोगों ने सकारात्मक और 34.25 प्रतिशत लोगों ने नकारात्मक जवाब दिए। 46.75 प्रतिशत लोगों ने कहा कि लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक नेता को लोगों के फायदे से जुड़े फैसले लेना चाहिए।
 
चौकसी के मुताबिक 81 प्रतिशत लोगों ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री होने के लिए जरूरी है कि वह सकारात्मक सोच वाला हो। 31 प्रतिशत लोगों ने प्रामाणिकता को तो 34 फीसदी लोगों ने पारदर्शिता को अहमियत दी। (Photo: Twitter)
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर वायरल मनोहर पर्रिकर की भावनात्मक चिट्ठी का सच...