गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Medical visa to Pakistani infant
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 अगस्त 2017 (08:56 IST)

इस पाकिस्तानी बच्चे को सुषमा ने दिलाया मेडिकल वीजा...

इस पाकिस्तानी बच्चे को सुषमा ने दिलाया मेडिकल वीजा... - Medical visa to Pakistani infant
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत पाकिस्तान के उस नवजात शिशु को मेडिकल वीजा देगा जिसके परिवार के अनुसार वह दिल की बीमारी से ग्रस्त है।
 
बच्चे रोहान की मां ने सुषमा से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था जिसके बाद उन्होंने लाहौर के इस परिवार को यह आश्वासन दिया।
 
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, हम भारत में उसके इलाज के लिए मेडिकल वीजा देंगे। कई पाकिस्तानी नागरिकों ने ट्वीट कर भारत से बच्चे के इलाज के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आग्रह किया था।
 
रोहान की मां माहविश मुख्तान ने ट्वीट किया था, जब मैं बच्चे को सीने से लगाती हूं, वह मुस्कराता है। वह जानता है कि मेरे साथ वह महफूज है। वीजा में मदद करें #हेल्पबेबीरोहान @सुषमास्वराज। एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि रोहान नवजात शिशु है और उसे दिल की बीमारी है।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद हाल के दिनों में सुषमा ने अनेक पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा प्रदान किया है। उन्होंने 15 अगस्त को कहा था कि सही मामलों में भारत पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा प्रदान करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जेटली ने केजरीवाल पर लगाया यह गंभीर आरोप...