• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati attacks Narendra Modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (12:23 IST)

नरेन्द्र मोदी की लखनऊ रैली से डरीं मायावती, बड़ा हमला

नरेन्द्र मोदी की लखनऊ रैली से डरीं मायावती, बड़ा हमला - Mayawati attacks Narendra Modi
लखनऊ। नरेन्द्र मोदी की लखनऊ रैली की भीड़ देखकर डरीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को केन्द्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश में अच्छे दिनों के आसार नहीं के बराबर हैं। 
मायावती ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के 90 फीसदी लोगों को परेशानी हुई है। यह फैसला आजाद भारत का काला अध्याय है। मोदी सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी का फैसला लिया। इसके चलते कई लोगों की जान भी चली गई। उन्होंने अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस की बातों को भी दोहराया कि नोटबंदी के पहले भाजपा नेताओं के खाते में जमा हुई रकम को भी सार्वजनिक करना चाहिए।
 
नरेन्द्र मोदी के 31 दिसंबर के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कटाक्ष करते हुए मायावती ने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि मोदी देश के लोगों की उम्मीदों को पूरा कर पाएंगे। ऐसा लगा था कि वे गरीब, मध्यम वर्ग और मेहनतकश लोगों के हक में कोई घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने निराश किया। 
 
उन्होंने कहा कि देश के छोटे किसान कर्ज माफी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मायावती ने कहा कि हाल में इकट्‍ठा हुए काले धन में से गरीबों के खाते में 15-20 लाख रुपए जमा होने चाहिए। मोदी की ज्यादातर घोषणाएं खानापूर्ति से ज्यादा कुछ नहीं थीं। 
 
लखनऊ रैली पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि रैली में भीड़ नहीं थी, बल्कि भाड़े के जुटाए गए लोग थे। उन्होंने कहा कि मोदी के ज्यादातर वादे लोकसभा में किए गए वादों की तरह हवा हो जाएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
साइकल पर अखिलेश और मुलायम गुट में जंग जारी, चिन्ह हो सकता है जब्त