बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Many layers of the health scam in Bengal may soon come to the fore
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (10:47 IST)

बंगाल में स्वास्थ्य घोटाले की कई परतें जल्द आ सकती हैं सामने : BJP

बंगाल में स्वास्थ्य घोटाले की कई परतें जल्द आ सकती हैं सामने : BJP - Many layers of the health scam in Bengal may soon come to the fore
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कहा कि राशन और शिक्षा घोटाले के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जल्द ही स्वास्थ्य घोटाले की कई परतें सामने आ सकती हैं। भाजपा की टिप्पणी कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश के बाद आई है जिसमें अदालत ने आरजी कर (RG Kar) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इसके पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी।

 
इस मामले की छानबीन के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया था। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा कि पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले और शिक्षा घोटाले के बाद मुझे लगता है कि स्वास्थ्य घोटाले की कई परतें अब बहुत जल्द उजागर होने वाली हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मायावती के खिलाफ भाजपा MLA ने की आपत्तिजनक टिप्‍पणी, अखिलेश नाराज