गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manmohan says, To double farmers income by 2022 is impossible
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (07:32 IST)

मनमोहन बोले, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना संभव नहीं

Manmohan Singh
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना तब तक संभव नहीं है जब तक कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 12 प्रतिशत तक नहीं पहुंच जाती।
 
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि राजकोषीय घाटे में वृद्धि हुई है। इससे पहले, सिंह ने कहा था कि यह देखना होगा कि सरकार अपने वादों को कैसे पूरा करेगी।
 
उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि मैं यह कह सकता हूं कि यह बजट चुनावों में फायदा हासिल करने की मंशा से पेश किया गया है, लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि वित्तीय अंकगणित में कुछ गड़बड़ है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में नया रोस्टर सिस्टम, हुआ यह बड़ा बदलाव...