• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. manish sisodia attacked with ink
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (13:21 IST)

मनीष सिसोदिया पर फेंकी स्याही

Manish Sisodia
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सोमवार को स्याही फेंकी गई है। मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंचे थे।
सिसोदिया फिनलैंड से लौटने के बाद उपराज्यपाल से मिलने गए थे. यह मुलाकात डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को लेकर थी। वे मीडिया से बात कर ही रहे थे कि किसी ने उन पर स्याही फेंक दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह शख्स मंत्रियों के दिल्ली से बाहर होने को लेकर नाराज था। सिसोदिया ने इस घटना को लेकर कहा कि यह भाजपा और कांग्रेस की साजिश है।
 
इससे पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने सिसोदिया से कहा था कि फिनलैंड का अपना दौरा छोटा करें और चिकनगुनिया तथा डेंगू फैलने को देखते हुए जल्द दिल्ली लौटें, जिससे केजरीवाल की सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच तकरार और बढ़ गई थी।
ये भी पढ़ें
विकल्प कोई भी हो, युद्ध की ज्वाला तो भड़केगी!