• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manipur viral video case : police arrested 12
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (13:03 IST)

मणिपुर शर्मसार, भीड़ ने जलाया आरोपी का घर, 12 टीमें कर रही है जांच

मणिपुर शर्मसार, भीड़ ने जलाया आरोपी का घर, 12 टीमें कर रही है जांच - Manipur viral video case : police arrested 12
Manipur Violence : मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ शर्मसार करने देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश दिखाई ने रहा है। पुलिस ने इस मामले में सख्‍त कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच भीड़ ने घटना के मुख्‍य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई के घर हमला कर वहां आग लगा दी।
 
4 मई को महिलाओं के साथ हुई इस घटना की सभी निंदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जिसने भी इस घटना के बारे सुना सिहर गया। विपक्ष ने मणिपुर में चर्चा की मांग को लेकर संसद ठप कर दिया। मणिपुर में भी इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को थौबाल जिले के याइरीपोक गांव में गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी के घर को जला दिया। 
 
जैसे ही पुलिस ने हुइरेम हेरोदास को गिरफ्तार किया याइरीपोक गांव में लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी। मामले की जांच कर रही है।
 
इस मामले की जांच के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कई आरोपियों के मणिपुर से भागने की भी खबर है। इधर मुख्‍यमंत्री एन बिरेन सिंह भी कह चुके हैं कि आरोपियों को मौत की सजा पर विचार करेंगे।
 
पुलिस ने बताया कि बुधवार को सामने आए 26 सेकंड के वीडियो में गिरफ्तार आरोपियों में से एक को कांगपोकपी जिले के बी. फाइनोम गांव में भीड़ को सक्रिय रूप से निर्देश देते हुए देखा जा सकता है। इस आरोपी की पहचान 32 वर्षीय हुईरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई है।