सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला और पुरुष ने खुद को आग लगाई, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोमवार दोपहर एक महिला एवं पुरुष ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया।
दोनों का ही फिलहाल उपचार किया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय एक महिला और पुरुष सुप्रीम कोर्ट के गेट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।
यह देखकर तुरंत सुरक्षाकर्मी उधर की तरफ दौड़े और तत्काल आग को बुझाया। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।